Sunday, June 16, 2013

बारिश से उत्तरखंड में तबाही

बारिश से उत्तरखंड में तबाही
१ )भारी बारिश से केदार नाथ घाटी मे तबाही
२ )अगस्त्यमुनि में कई मकान बहे
३ )सिल्ली का पुल बहा
४ )कुंड में सडक नदी में समायी पुल टूटने की संभावना
५ )गौरीकुंड पार्किंग एवं कई लाज नदी में बहे
६ )बारिश रुकने का नाम नहीं
७ )हजारों यात्री फंसे
८)अगस्त्यमुनि में मकानों के बहने का सिलसिला जारी
९ )कई व्यक्तियों के नदी में बहने के खबर
स्थिेति ग्रंभीर होने पर उत्तरकाशी मे सेना को बुलाया गया है- हरिद्वार में माँ गंगा खतरे के निशान १ मीटर ऊपर बह रही है तो घनसाली में बिजंगा गाँव में भारी भूस्खलन, रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बरसात से संगम पर चामुन्डा देवी के मन्दिर एंव जवाडा जाने वाले पुल खतरे में” —देहरदुन में कुदरत के कहर से तीनो लोगों की मौत, प्रेमनगर देहरादून लिठी की घटना है मकान गिरने से तीन लोग दबकर मरे, मसूरी विधानसभा के मिठ्ठी बेहड़ी, लौहारवाला, बाबूनगर, टपकेश्वर, राजपुर आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान। उत्तरकाशी मे गत वर्ष की तरह प्रकृति एक बार फिर कहर बनकर टूटी !! बद्रीनाथ मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हज़ारों यात्री मार्ग मे फँसे !! देहरादून मे वर्षा का 88 साल पुराना रिकार्ड टूटा !!!

No comments:

Post a Comment