Tuesday, June 18, 2013

उत्तराखंड में फंसे राजस्थानियों की मदद के लिए दल रवाना, हैल्पलाइन शुरु

जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से वहां फंसे हुए राजस्थान के यात्रियों की सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों में उत्तराखण्ड सरकार से समन्वय स्थापित करने के लिए आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री बृजेन्द्र ओला के नेतृत्व में एक दल आज उत्तराखण्ड के लिए रवाना हो गया।
आपदा प्रबंधन मंत्री के साथ इस दल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों ओपी गुप्ता, सुनील भाटी और राम रतन को शामिल किया गया हैं।
राज्य स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। इसके नम्बर 0141-2227296, 0141-5110869, 0141-2227603 तथा फैक्स नम्बर 0141-2227230/5110865 है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1070 भी स्थापित किया गया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  तत्काल राहत के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से उत्तराखण्ड सरकार को दो करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है। गहलोत ने आज यहां उत्तराखण्ड राज्य में अतिवृष्टि के हालात के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य नियंत्रण कक्ष में 24 घण्टे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा अतिवृष्टि के कारण वहां फंसे हुए राजस्थानी लोगों को राहत पहुंचाने में समन्वय करेंगे। इन दूरभाष नम्बरों पर उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि में फंसे राजस्थानी व्यतियों के बारे में राज्य सरकार को सूचना दी जा सकेगी।
बैठक में मुख्य सचिव सी. के. मैथ्यू, मुख्यमंत्री के सचिव प्रथम निरंजन आर्य, शासन सचिव आपदा प्रबन्धन एवं सहायता कुलदीप रांका भी उपस्थित थे।

Source:-  newsflashrajasthan

No comments:

Post a Comment