:
आसमान से बरप रहे कहर ने राजधानी को सहमा दिया है। हर ओर तबाही ही तबाही
नजर आ रही है। राजधानी से सटे न्यू मिट्ठी बेहड़ीगांव में आपदा ने तीन
जिंदगियां लील लीं। अब वहां मौत का सन्नाटा पसरा है। सैकड़ों घर जलमग्न हैं
और दर्जनों इलाकों ने टापू की शक्ल ले ली है। शनिवार से बिना रुके बरस रहे
बादल रह-रहकर किसी बड़ी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं। इस सबके बावजूद 'रहनुमा' वातानुकूलित कक्षों में बैठे बेफिक्री से तमाशा देख रहे हैं।
मानसून की पहली ही बारिश शहर पर कहर बनकर टूटी है। प्रेमनगर क्षेत्र के न्यू मिट्ठी बेहड़ी गांव में रविवार सुबह पानी के तेज बहाव के साथ भारी मलबा दीवार तोड़कर एक मकान में जा घुसा। और, देखते ही देखते घर में सो रहे कन्हैयालाल , उसकी पत्नी उर्मिला(30 वर्ष) व पुत्र विवेक (10 वर्ष) मलबे में दफ्न हो गए। पड़ोसियों ने जब तक उन्हें मलबे में से निकाला, तब तक कन्हैयालाल व उर्मिला की मौत हो चुकी थी। तड़फते बच्चे को लेकर ग्रामीण पैदलही प्रेमनगर अस्पताल की तरफ दौड़े, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। साथ ही, सृष्टि विहार (दीपनगर), सत्ताोवाली घाटी (बसंतविहार), गुरुनानक एनक्लेव (प्रेमनगर), शिमला बाईपास, केदारपुरम, दुर्गा एनक्लेव (कारगी) मोरोंवाला, सोसायटी एरिया व रघुनाथ मंदिर कॉलोनी (क्लेमेनटाउन) समेत दर्जनों इलाके जलमग्न हो गए। कई घरों की चाहरदीवारी ध्वस्त हो गई और सैकड़ों घरों में तीन से चार फीट पानी भर गया। इसके चलते घरों में रखा सामान तहस-नहस हो गया। निकासी की कोई व्यवस्था न होने से शहरभर की सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं। नतीजा, कईस्थान कमर-कमर तक डूबे हुए हैं।
यहां हुआ जलभराव
क्लेमेनटाउन क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस रोड, सोसायटी एरिया, रघुनाथ मंदिर कॉलोनी, गुरुद्वारा कॉलोनी, कश्मीरी हाउस कॉलोनी, खत्ता कॉलोनी, मोरोंवाला, ग्रामसभा मोहब्बेवाला, भारुवाला ग्रांट, ओगलभट्टा, ब्रह्मपुरी, गोरखपुर, लाडपुर, शास्त्रीपुरम्, वैभव विहार, सत्ताोवाला घाटी, दुर्गा एनक्लेव कारगी, तेलपुर चौक, परवल नया गांव, रतनपुर पोल्ट्री फार्म, केदारपुरम्, एमडीडीए कॉलोनी रायपुर, सहस्रधारा रोड, नेमी रोड, ब्रह्मपुरी, टीचर्स कॉलोनी गोविंदगढ़ आदि।
कहां क्या हुआ
-क्लेमेनटाउन क्षेत्र में झील तिराहेके पास फंसे तीन वाहनों व उनमें बैठे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
-केदारपुरम् से 17 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
-बसंत विहार क्षेत्र की सत्ताोवाली घाटी में 14 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
-एमडीडीए डिफेंस कॉलोनी में मकान का पिछला हिस्सा गिरा
-नेहरू कॉलोनी थाने के पीछे रिस्पना नदी के किनारे रह रहे लोगों को डूबने से बचाया।
-एमडीडीए कॉलोनी रायपुर में पांच घरों के लोगों को सुरक्षित स्थानों परपहुंचाया।
-परवल नया गांव में आसन नदी में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित निकाला।
-रतनपुर पोल्ट्री फार्म में दो व्यक्तियों व छह मवेशियों को सुरक्षित निकाला।
-टपकेश्वर में माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर का टिनशेड ढहा।
-गढ़ी कैंट से लगे ग्राम चांदमारी मेंपुश्ता ढहने से संपर्क मार्ग ध्वस्त।
-सृष्टि विहार में खाली प्लाट की चाहरदीवारी ध्वस्त।
-ब्रह्मापुरी वार्ड में कई खोखे ध्वस्त, नदियों के तटबंध बहे।
-डिफेंस कॉलोनी इंदरपुर में बह रहे दोबच्चों को बचाया।
-डिफेंस कॉलोनी में सिंचाई विभाग का पुश्ता बहा।
-चोरखाला व जमनीपुर नदी के बीच टापू पर फंसे 16 लोगों को बचाया।
-बापूनगर में ढांग गिरने से कई मकानोंको भारी नुकसान।
-लोहारवाला में एक घर का पुश्ता ढहा।
-राजपुर में दो घरों में मलबा घुसा, सामान बरबाद।
मानसून की पहली ही बारिश शहर पर कहर बनकर टूटी है। प्रेमनगर क्षेत्र के न्यू मिट्ठी बेहड़ी गांव में रविवार सुबह पानी के तेज बहाव के साथ भारी मलबा दीवार तोड़कर एक मकान में जा घुसा। और, देखते ही देखते घर में सो रहे कन्हैयालाल , उसकी पत्नी उर्मिला(30 वर्ष) व पुत्र विवेक (10 वर्ष) मलबे में दफ्न हो गए। पड़ोसियों ने जब तक उन्हें मलबे में से निकाला, तब तक कन्हैयालाल व उर्मिला की मौत हो चुकी थी। तड़फते बच्चे को लेकर ग्रामीण पैदलही प्रेमनगर अस्पताल की तरफ दौड़े, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। साथ ही, सृष्टि विहार (दीपनगर), सत्ताोवाली घाटी (बसंतविहार), गुरुनानक एनक्लेव (प्रेमनगर), शिमला बाईपास, केदारपुरम, दुर्गा एनक्लेव (कारगी) मोरोंवाला, सोसायटी एरिया व रघुनाथ मंदिर कॉलोनी (क्लेमेनटाउन) समेत दर्जनों इलाके जलमग्न हो गए। कई घरों की चाहरदीवारी ध्वस्त हो गई और सैकड़ों घरों में तीन से चार फीट पानी भर गया। इसके चलते घरों में रखा सामान तहस-नहस हो गया। निकासी की कोई व्यवस्था न होने से शहरभर की सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं। नतीजा, कईस्थान कमर-कमर तक डूबे हुए हैं।
यहां हुआ जलभराव
क्लेमेनटाउन क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस रोड, सोसायटी एरिया, रघुनाथ मंदिर कॉलोनी, गुरुद्वारा कॉलोनी, कश्मीरी हाउस कॉलोनी, खत्ता कॉलोनी, मोरोंवाला, ग्रामसभा मोहब्बेवाला, भारुवाला ग्रांट, ओगलभट्टा, ब्रह्मपुरी, गोरखपुर, लाडपुर, शास्त्रीपुरम्, वैभव विहार, सत्ताोवाला घाटी, दुर्गा एनक्लेव कारगी, तेलपुर चौक, परवल नया गांव, रतनपुर पोल्ट्री फार्म, केदारपुरम्, एमडीडीए कॉलोनी रायपुर, सहस्रधारा रोड, नेमी रोड, ब्रह्मपुरी, टीचर्स कॉलोनी गोविंदगढ़ आदि।
कहां क्या हुआ
-क्लेमेनटाउन क्षेत्र में झील तिराहेके पास फंसे तीन वाहनों व उनमें बैठे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
-केदारपुरम् से 17 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
-बसंत विहार क्षेत्र की सत्ताोवाली घाटी में 14 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
-एमडीडीए डिफेंस कॉलोनी में मकान का पिछला हिस्सा गिरा
-नेहरू कॉलोनी थाने के पीछे रिस्पना नदी के किनारे रह रहे लोगों को डूबने से बचाया।
-एमडीडीए कॉलोनी रायपुर में पांच घरों के लोगों को सुरक्षित स्थानों परपहुंचाया।
-परवल नया गांव में आसन नदी में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित निकाला।
-रतनपुर पोल्ट्री फार्म में दो व्यक्तियों व छह मवेशियों को सुरक्षित निकाला।
-टपकेश्वर में माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर का टिनशेड ढहा।
-गढ़ी कैंट से लगे ग्राम चांदमारी मेंपुश्ता ढहने से संपर्क मार्ग ध्वस्त।
-सृष्टि विहार में खाली प्लाट की चाहरदीवारी ध्वस्त।
-ब्रह्मापुरी वार्ड में कई खोखे ध्वस्त, नदियों के तटबंध बहे।
-डिफेंस कॉलोनी इंदरपुर में बह रहे दोबच्चों को बचाया।
-डिफेंस कॉलोनी में सिंचाई विभाग का पुश्ता बहा।
-चोरखाला व जमनीपुर नदी के बीच टापू पर फंसे 16 लोगों को बचाया।
-बापूनगर में ढांग गिरने से कई मकानोंको भारी नुकसान।
-लोहारवाला में एक घर का पुश्ता ढहा।
-राजपुर में दो घरों में मलबा घुसा, सामान बरबाद।
No comments:
Post a Comment