Saturday, June 22, 2013

Politician are coming forward for help and reaching out ppl




पूर्व विधायक सल्ट,अल्मोड़ा, रणजीत रावत जी ने अपने परिचित उद्यमियों, व् कारोबारियों एवम प्रयाश सेवा संस्था, के सहयोग से, आपदा प्रभावित क्षेत्रो के लोगो के लिए राहत सामग्री भिजवाने का प्रबंध किया है। आज प्रातः १ ० बजे, आटे के 1२ ० ० बैग्स ( १ ० किलो प्रत्येक बैग) से भरा ट्रक कपकोट पहुच गया है तथा आज रात को नॉएडा से आपदा सामग्री का एक ट्रक जौलजीवी और १ ट्रक मुन्शयारी के लिए रवाना कर दिया जाएगा । क...ल २ ३ -जून रात को १ ट्रक कपकोट, १ ट्रक केदारनाथ और १ ट्रक रुद्रप्रयाग, के लिए रवाना करने की तयारी की जा रही है । कुमाओं क्षेत्र मैं राहत सामग्री के वितरण का कार्य पूर्व विधायक रानीखेत करन मेहरा, अल्मोड़ा से बिट्टो कर्नाटक, हल्द्वानी से मुकेश मेहरा, प्रहलाद रावत, विशाल नेगी, जगत महर,मनोहर टोलिया राजन तान्ग्रिया, विक्रम रावत व् गड्वाल क्षेत्र मैं वितरण का कार्य युवा कांग्रेस नेता राजपाल बिष्टजी व् उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा । उन्होने लोगो से भी अपील की है की आगे बढकर प्रदेश की इस आपदा मैं हरसंभव मदद करे ।

5 ० ० पैकेट केदारनाथ
5 ० ० पैकेट रुद्रप्रयाग
5 ० ० पैकेट कपकोट
5 ० ० पैकेट मुंश्यारी
5 ० ० पैकेट जौलजीवी

राहत समग्री बैग मैं २ कम्बल , ५ किलो आटा, ५ किलो चावल २ किलो चीनी, २ किलो दाल, १. किलो नमक,५० ० ग्राम घी, ५० ० ग्राम मसाले, ५० ० ग्राम चाय पत्ती , २ ५ ० ग्राम दूध पाउडर, १० टेबलेट क्रोसिंन, २ कटोरी, २ थाली , १ गिलास, चम्मच छाता, १ पैकेट मोमबत्ती, १ टोर्च ।

No comments:

Post a Comment