Tuesday, June 18, 2013

अल्मोड़ा तहसीलों में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना


प्रेस-नोट अल्मोड़ा 18 जून, 2013 (सू0वि0) - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि मानसून काल में दैवीय आपदा स्थिति की जानकारी लेने एवं अन्य आपसी समन्वय बनाये रखने हेतु सभी तहसीलों में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गयी है और इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के सभी खण्डों के भी साथ समन्वय बना रहे उनके दूरभाष न0/मोबाइल न0 ले लिये गये है जिससे सूचना आदान प्रदान में कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि तहसील मुख्यालय अल्मोड़ा में जो नियन्त्रण कक्ष बनाया गया है उसका न0 05962-237874 है तथा टाॅल फ्री न0 1077 है तहसील जैंती का न0 275649, भनौली का न0, 263075 सोमेश्वर का न0 243186, रानीखेत का न0 05966-221376, द्वाराहाट का 244860, 244815, सल्ट का न0 238802, भिकियासैंण का न0 242025, चैखुटिया का 246699, 246295 है। जिलाधिकारी ने बताया कि उपजिलाधिकारियों के साथ दूरभाष/मोबाइल से सम्पर्क हो सके इसके लिए भी उपजिलाधिकारी भनौली, जैती शिवचरण द्विवेदी का मोबाइल न0 9411188666, उपजिलाधिकारी सदर पंकज उपाध्याय का मोबाइल न0 9410347122, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत/द्वाराहाट डा0 अहमद इकबाल का मोबाइल न0 9456593404, उपजिलाधिकारी चैखुटिया/भिकियासैण चन्दन सिंह डोभाल का मोबाइल न0 9412105405, सल्ट श्याम सिंह राणा का मोबाइल न0 9456593406, आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 मंजू पाण्डे का मोबाइल न0 3411378137, अधीशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड अल्मोड़ा सुरेश चन्द्र आर्या का मोबाइल न0 9759892120, प्रान्तीय खण्ड रानीखेत के0एस0 असवाल का मोबाइल न0 9412983660, प्रान्तीय खण्ड अल्मोड़ा सुनील कुमार का मोबाइल न0 9410160504, अधीशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग का मोबाइल न0 9636116610 है।

No comments:

Post a Comment