Tuesday, June 18, 2013

जिलाधिकारी ने किया कपकोट क्षेत्र के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा।



प्रेसनोट बागेश्वर 18 जून,2013(सू0वि0)- जिलाधिकारी भूपाल सिंह मनराल ने आज कपकोट तहसील का भ्रमण कर विगत दिनों से हो रही भारी बर्षा के चलते अवरूद्ध मोटरमार्गो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सौंग मोटर मार्ग का निरीक्षण के दौरान बाॅंसे में माइक्रोहाईडिल द्वारा टनल हेतु निर्मित मार्ग का मलबा रोड़ में आने से सौंग मोटर मार्ग बन्द पाया जिसे तत्काल खुलवाने के लिए अधिशासी अभियन्ता लोनि0वि0 को निर्देश देते हुए कहा कि माइक्रेाहाईडिल को नोटिस जारी कर मलबा हटवाने को कहें तथा पानी की निकासी के लिए कलमठ बनाने को कहें। इसके पश्चात उन्होंने कपकोट -कर्मी मोटर मार्ग का निरीक्षण करने पर गांसे के पास मोटर मार्ग अवरूद्ध पाया गया मलबा हटाने के लिए लो0नि0वि0 द्वारा जे0बी0सी0 लगाई गयी है उन्होंने तत्काल मोटर मार्ग को आवागमन हेतु खुलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरसिग्यागड मोटर मार्ग में खारबगड के पास मोटर मार्ग अवरूद्ध होने पर तुरन्त जे0बी0सी0 की व्यवस्था के लिए लो0नि0वि0 को आदेशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर मोटर मार्ग पर जे0बी0सी0 की व्यवस्था बनाये रखें ताकि लोगों को आवागमन में कठिनाई न होने पाये। जिलाधिकारी ने मेाटर मार्गो के निरीक्षण के पश्चात तहसील कार्यालय कपकोट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नोटिस बोर्ड पर पुराने चस्पा किये सूचनाओं को हटाने तथा बोर्ड को अद्यतन रखने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये। उन्होंने संग्रह अमीनों से वसूली की जानकारी लेते हुए कम वसूली करने वाले अमीनों को शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के कड़े निर्देश जारी किये। जिलाधिकारी ने तहसील निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेख, जनाधार केन्द्र,खाता खतौनी,रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर पंजिकाओं का अवलोकन किया और अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश संबंधित पटल सहायकों को दिये।उपजिलाधिकारी द्वारा उन्हें तहसील की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी कपकोट कैलाश सिह टोलिया,तहसीलदार बागेश्वर पदम सिंह मेहरा,अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 सी0एस0 नेगी, तहसीलदार काण्डा महेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे। ---------- जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।

No comments:

Post a Comment