अल्मोड़ा: लगातार हो रही वर्षा से जिले की सभी नदियां उफान पर हैं।
दन्या-घाट मोटर मार्ग के कांडा नौला के पास मलबा आने से दो घंटा मार्ग
बाधित रहा। अन्य कहीं से मोटर मार्ग अवरुद्ध होने का समाचार नहीं है। दो
दिनों की निरंतर वर्षा से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं काश्तकार इसे
धान रोपाई के लिए वरदान मान रहे हैं। नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण नगर की
पेयजल आपूर्ति दूसरे दिन भी बाधित रही। इधर सोमेश्वर में वर्षा के कारण
विद्युत आपूर्ति 6 घंटे ठप रही। कोसी, सांई नदी, मनसा व मैनोली नदियों का
जल स्तर उफान पर है।
No comments:
Post a Comment