Tuesday, June 18, 2013

पौड़ी गढ़वाल आपदा से निपटने के लिये टीमें गठित- जिलाधिकारी।



प्रेस-विज्ञप्ति सू0वि0/पौड़ी गढ़वाल/दिनांक 18 जून 2013 जनपद में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में निजी एवं सरकारी परिसम्पत्तियों के आंकलन के लिये जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने अलग-अलग टीमें गठित करते हुए इन टीमों को आपदा से हुये क्षति का आंकलन तत्काल करने के निर्देश दिये। आपदा राहत कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबन्धन परिचालन केन्द्र में जिला स्तरीय अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के सबसे ज्यादा प्रभावित श्रीनगर क्षेत्र समेत जनपद के अन्य स्थलों में आपदा से हुई निजी सम्पत्तियों के क्षति के आंकलन के लिये उप जिलाधिकारी श्रीनगर की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग श्रीनगर के अधिशासी अभियंता, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई के साथ ही उप जिलाधिकारी चैबट्टाखाल को भी इस टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य टीम जिसके द्वारा सरकारी सम्पत्तियों की क्षति का आंकलन किया जायेगा तथा राहत सामग्री जमा कर वितरण का कार्य किया जायेगा। इस टीम में प्रभागीय वनाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी शामिल हैं, जिनके द्वारा अधिशासी अधिकारी श्रीनगर के साथ ही समन्वय बनाते हुए राहत सामग्री हैलीकाॅप्टर के माध्यम से रुद्रप्रयाग एवं चमोली भेजने का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा एक तकनीकी टीम भी श्रीनगर मंे कार्य करेगी, जिसमें अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सहायक अभियंता सिंचाई श्रीनगर को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने इन गठित उपरोक्त टीमांे को श्रीनगर से अपनी गतिविधियां तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित लोगों के भोजन तथा रहने की व्यवस्था पाॅलिटेक्निक परिसर श्रीनगर में की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा प्रभावितों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिये पालिका सभागार श्रीनगर को सेन्टर प्वाइन्ट बनाया गया है। उन्होंने मुख्यालय पर राहत सामग्री को जमा करने के लिये आपदा परिचालन केन्द्र व अपर जिलाधिकारी कार्यालय निर्धारित किया है। जिलाधिकारी ने जनपद के जन सामान्य एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे राहत सामग्री के रूप मंे कपड़े, कम्बल, भोजन व आर्थिक मदद उपलब्ध करायें। उन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री को रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के आपदा प्रभावित लोगों को पहंुचाने के लिये जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। आपदा प्रबन्धन परिचालन केन्द्र में आयोजित बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीनगर क्षेत्र में 4 ट्रांसफार्मर आपदा से प्रभावित हुये हैं। इसके अलावा यमकेश्वर क्षेत्र के बैरगढ़ बनचैड़ा, शक्तिचैड़ पदमपुरी क्षेत्रों की 11 केवीए विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा 33 केवीए की 5 किमी लम्बी विद्युत लाइन श्रीकोट तक बह जाने की सूचना बैठक में दी गई। बैठक में देवप्रयाग-सबदरखाल-पौड़ी मोटरमार्ग को तुरन्त खोलने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इस मार्ग में 300 से अधिक यात्री फंसे हुये हैं जिन्हें सकुशल पौड़ी-कोटद्वार मोटरमार्ग से उनके गन्तव्यों तक पहंुचाने के प्रयास किये जायें। आपदा परिचालन केन्द्र में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विमला गुंज्याल, अपर जिलाधिकारी रवनीत चीमा, उप जिलाधिकारी नितिन भदौरिया समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।

No comments:

Post a Comment