Wednesday, June 26, 2013

Prayash Sewa Sansthaa contributed with 6 Trucks of relief material to affected area of Uttrakhand

प्रयाश सेवा संस्था सल्ट अल्मोड़ा  द्वारा आपदा पीड़ित क्षेत्रो केदारनाथ, रुद्रप्रयाग और कपकोट के लिए तीसरे चरण की राहत सामग्री कल दिन मैं नोयडा से रवाना की गयी  है, जिसमे करीब १ ५ ० ०  बैग सामग्री तीन ट्रक द्वारा  भिजवाई गयी है  ।  संस्था द्वारा गढ़वाल और कुमाओ क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रो कपकोट , जौलजीवी और मुंश्यारी  मैं  प्रथम और द्वितीय चरण के दौरान तीन ट्रक राहत सामग्री पहले ही पहुचाई  जा चुकी है ।
राहत समग्री के प्रत्येक  बैग मैं २ कम्बल , ५ किलो आटा, ५ किलो चावल २ किलो चीनी, २ किलो दाल, .५ किलो नमक, .५ किलो घी, .५ किलो मसाले, ५० ०ग्राम चाय पत्ती, २ ५ ० ग्राम दूध पाउडर, १० टेबलेट क्रोसिंन, २ कटोरी, २ थाली , १ गिलास, चम्मच, १ छाता, १ पैकेट मोमबत्ती, १ टोर्च
प्रयाश संस्था पूर्व विधायक सल्ट, अल्मोड़ा, रणजीत रावतजी और उनके समस्त उद्यमी साथियों के प्रयासों की सराहना करता है। जिन्होने विपदा की इस घड़ी मैं अपने प्रदेश के लोगो के साथ खड़े रहकर उन तक राहत सामग्री और जरूर्री सामान पहुचने मैं पूर्ण सहयोग दिया । उन्होने बिश्वास दिलाया है की वह प्रभावित क्षेत्रो के लोगो के  लिए हरसंभव प्रयाश करेंगे तथा  राहत सामग्री भिजवाने का कार्य अनवरत जारी रखेंगे ताकी लोगो की जिन्दगी को पटरी पर लाया जा सके । 












प्रयाश सेवा संस्था सल्ट अल्मोड़ा  द्वारा आपदा पीड़ित क्षेत्रो केदारनाथ, रुद्रप्रयाग और कपकोट के लिए तीसरे चरण की राहत सामग्री कल दिन मैं नोयडा से रवाना की गयी  है, जिसमे करीब १ ५ ० ०  बैग सामग्री तीन ट्रक द्वारा  भिजवाई गयी है  ।  संस्था द्वारा गढ़वाल और कुमाओ क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रो कपकोट , जौलजीवी और मुंश्यारी  मैं  प्रथम और द्वितीय चरण के दौरान तीन ट्रक राहत सामग्री पहले ही पहुचाई  जा चुकी है ।
राहत समग्री के प्रत्येक  बैग मैं २ कम्बल , ५ किलो आटा, ५ किलो चावल २ किलो चीनी, २ किलो दाल, .५ किलो नमक, .५ किलो घी, .५ किलो मसाले, ५० ०ग्राम चाय पत्ती, २ ५ ० ग्राम दूध पाउडर, १० टेबलेट क्रोसिंन, २ कटोरी, २ थाली , १ गिलास, चम्मच, १ छाता, १ पैकेट मोमबत्ती, १ टोर्च
प्रयाश संस्था पूर्व विधायक सल्ट, अल्मोड़ा, रणजीत रावतजी और उनके समस्त उद्यमी साथियों के प्रयासों की सराहना करता है। जिन्होने विपदा की इस घड़ी मैं अपने प्रदेश के लोगो के साथ खड़े रहकर उन तक राहत सामग्री और जरूर्री सामान पहुचने मैं पूर्ण सहयोग दिया । उन्होने बिश्वास दिलाया है की वह प्रभावित क्षेत्रो के लोगो के  लिए हरसंभव प्रयाश करेंगे तथा  राहत सामग्री भिजवाने का कार्य अनवरत जारी रखेंगे ताकी लोगो की जिन्दगी को पटरी पर लाया जा सके । 







No comments:

Post a Comment