Tuesday, June 18, 2013

जनपद टिहरी में आपदा से निपटने के लिये बिशेष टीमों किया गया गठन-डीएम



नई टिहरी/18 जून 2913 गत 2-3 दिनों से 558.42 मिमी बर्षा रिकार्ड की गई इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितेश कुमार झा ने बताया कि जनपद में आपदा से हुई क्षति का जायजा लेने के लिये प्रभारी अधिकारी नामित किये गये है, जिनमें जिला विकास अधिकारी आर.एस. रावत को तहसील घनसाली, जिला पंचायत राज अधिकारी विघासिंह सोनपाल को प्रतापनगर, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण को तहसील नरेन्द्रनगर, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पशुचिकित्सा अधिकारी शामिल हैं जिन्हें स्पष्ट निर्देश दिये कि वे प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प कर राहत एवं बचाव कार्यो एवं प्रभावी सड़क मार्गो को ख्ुालवाने का कार्य संबंधित विभागों की मद्द से करेगें । जिलाधिकारी ने बताया कि 181 सड़क मार्ग अवरूद्ध है, जिनमें से 18 माार्गो को यातायात के लिये खोल दिया गया है,163 मार्गो पर कार्य गतिमान है, भूस्खलन और के कारण अभी तक पांच लोगों के मृत्यु हो जाने की जानकारी है जिनमें से 3 प्रतापनगर , एक देवप्रयाग तथा एक घनोल्टी में है, जनपद में आपदो 22 पशुओं के मारे जाने की सूचना है, लगभग30 हैक्टर से अधिक भूमि प्रभावित हुई है। ,13 आवास पूर्ण एवं 13 तीक्ष्ण व 46 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुये है। इस निमित संबंधित तहसीलदारों तात्कालिक राहत राशि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर फंसे 2000 यात्रियों को सकुशल उनके गन्तव्य को भेजा गया है। इस तरह से चम्बा से कमान्द तक मोटर मार्ग चालू कर दिया गया है। कमान्द में वैकल्पिक मार्ग खुलवाने का कार्य गतिमान है। कल अपरान्ह तक चिन्यालीसौड़ तक मार्ग खुल जाने की सम्भावना है। घनोल्टी तहसील में मुख्य विकास अधिकारी संविन वंसल थत्यूड़ में उपलब्ध है। जो वहां पर हुई क्षति के उपरान्त राहत व बचाव कार्य की समीक्षा कर रहे है। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी कैम्प्टी यमुना ब्रिज वाले मोटर मार्ग को ख्ुालवाने तथा सुमन क्यारी में फंसे 100 यात्रियों को निकालने के कार्य की समीक्षा कर रहे है। यद्रप्रयाग के लिये एन0डी.आर.एफ. की टीम को घनसाली मोटर मार्ग के माध्यम से भिजवाया गया है। ज्वाईट मजिस्ट्रेट डा0 आशीष श्रीवास्तव की देख रेख में चिन्यालीसौड़ छाम में फंसे150 यात्रियों को बोट के माध्यम से कोटी कालोनी पहुंचाया गया, वीां पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई जिन्हें सड़क मार्ग से ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है। इनके साथ चिकित्सक तथ पुर्नवास की अधिकारी आर.के. तिवारी पुलिस दपाधीक्षे पी.एस. चैहान अपनी टीम के साथ व अन्य लोगों ने सहयोग किया। जिलाधिकारी श्री झा एवं पुलिस अधीक्षक जन्मेंजय खण्डूरी ने राहत एवं बचाव कार्यो के लिये पूरे जनपद में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की बिशेष टीमें गठित कर क्षेत्रों में भिजवायी तथा स्वयं बराबर स्थिति पर नजर बनाये हुये है। ----------- जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल।

No comments:

Post a Comment